शाहरुख खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘जीरो’ तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है लेकिन इस फिल्म के गम से उबरने की कोशिश में शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘डॉन: द फाइनल चैप्टर’ की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है. प्रियंका नहीं होंगी फिल्म की हीरोइन फरहान अख्तर की इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर से डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं. सिने ब्लिट्ज की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में है. जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. इससे पहले की फिल्मों में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आई थीं लेकिन इस सीरीज की आखिरी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आएंगी. नई एक्ट्रेस की होगी फिल्म में एंट्री प्रियंका तो इस फिल्म में नजर नहीं आएंगी लेकिन एक नई एक्ट्रेस इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी. रिपोर्ट की मानें तो अभी मेकर्स ने किसी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया है. अभी इस पर फैसला लिया जाना बाकी है. इसके अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों को फाइनल कर लिया गया है. ये फिल्म शाहरुख की दूसरी फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ से पहले शूटिंग के लिए फ्लोर पर चली जाएगी. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान इस फिल्म में एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2MnTYHr
Wednesday, January 23, 2019
Don-The Final Chapter: प्रियंका नहीं होंगी शाहरुख के अपोजिट, नई एक्ट्रेस की हो रही तलाश
Trending news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment