Rising info news- latest top trending breaking news for you.

Risingifonews.blogspot.Com Provides Top Trending Breaking News Happening Around Us.Latest National News, All Type Of News, Technology News, Sports News, Employment News, Job Recruitment News, International News, Skill Development News, State News, Countries News And Son On.

LightBlog

Breaking

Wednesday, January 23, 2019

मीसा भारती के कड़वे बोल पर भावुक हुए रामकृपाल, बोले- 'कटे हाथ' से भी दूंगा आशीर्वाद

मोदी सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा यादव को अपने खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए माफ कर दिया है. मंगलवार को पत्रकारों ने रामकृपाल यादव से इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने भावुक होकर कहा, हमेशा उसके (मीसा भारती) लिए शुभकामना आशीर्वाद ही रहा है. और उसको लगता है कि मेरे हाथ काटने से उसको संतुष्टि मिल जाएगी तो उसके लिए मैं तैयार हूं. मेरा हाथ हमेशा उसको आशीर्वाद देता रहा है और कटा हुआ हाथ भी आशीर्वाद ही देगा. नफरत का जवाब प्यार ! मीसा भारती ने कहा कि रामकृपाल यादव के हाथ काट लेंगे, तो रामकृपाल ने कहा कि कटे हुए हाथ भी मीसा भारती पर आशीर्वाद के लिए ही उठेंगे। दिल जीत लिया रामकृपाल जी आपने! राजनीति करो तो @ramkripalmp जी की तरह pic.twitter.com/y0xFu6L0oo — Vikas Bhadauria ABP (@vikasbha) January 22, 2019 हालांकि उन्होंने कहा कि मीसा भारती ने जैसा बयान दिया है, वो लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र में विश्‍वास करने वाला ऐसी बात नहीं कह सकता. ऐसा बयान कोई सेवक नहीं, शासक ही दे सकता है. मीसा भारती ने जनसभा में रामकृपाल के हाथ काट देने की कही थी बात दरअसल मीसा भारती ने बीते 16 जनवरी को पटना के पास बिक्रम इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'जब मुझे पता चला कि राम कृपाल आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, मेरा मन किया कि मैं उनके हाथ काट दूं.' मीसा ने कहा, 'वो (राम कृपाल यादव) हमारे यहां चारा काटते थे. उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था. लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान तब खत्म हो गया जब उन्होंने सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला लिया. उस समय मेरा मन किया था कि उसी चारा काटने वाली मशीन से उनके हाथ काट दूं.' [caption id="attachment_39944" align="alignnone" width="1002"] मीसा भारती ने पटना के पास विक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव के आरजेडी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेने पर उनके 'हाथ काट' देने की बात कही थी[/caption] बता दें कि राम कृपाल यादव पहले आरजेडी में थे और वो लालू यादव के काफी करीबी थे. मगर 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसकी वजह आरजेडी के पाटलिपुत्र संसदीय सीट से उनके बजाए मीसा यादव को टिकट देना था. राम कृपाल ने 2014 में बीजेपी के टिकट पर पाटलिपुत्र से चुनाव लड़कर आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती को हराया था.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2RHUWE5

No comments:

Post a Comment