गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ काफी वक्त से सुर्खियों में है. ये फिल्म उस तरहसे रिलीज नहीं हो पाई जैसा निर्माता पहलाज निहलानी चाह रहे थे. हाल ही में पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म और उससे जुड़ी चीजों को लेकर कई सारी बातें की हैं, जो आपको चौंकाने के लिए काफी हैं. इंडस्ट्री को चलाते हैं ‘माफिया’ ‘रंगीला राजा’ के ठीक तरह से रिलीज न होने पर पहलाज निहलानी ने कहा है कि, ‘मेरी फिल्म को जरूरत के मुताबिक सिनेमाघर नहीं मिले हैं और ये इसलिए हुआ है कियोंकि मनोरंजन उद्योग को ग्लैमरस माफिया चलाते हैं. मुझे सेंसर बोर्ड के कामकाज के बारे में मेरे स्पष्टवादी विचारों के लिए निशाना बनाया जा रहा है और मेरी वजह से मेरे प्रमुख अभिनेता गोविंदा को निशाना बनाया जा रहा है. अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कह सकता हूं कि गोविंदा और मेरे फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा दुश्मन हैं.’ मैं उन लोगों को जानता हूं पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि, ‘मुझे पता है कि वो कौन हैं. मैं उन लोगों को जानता हूं, जो गोविंदा और मुझे खत्म करना चाहते हैं. मनोरंजन उद्योग एक ग्लैमरस माफिया के जरिए चलाया जाता है. वो सभी एक साथ बैठते हैं, खाते हैं, सोते हैं और फिल्में बनाते हैं. मेरे जैसे तनहा निर्माता, जिसके पीछे किसी कॉर्पोरेट का हाथ नहीं है, उसे कॉर्पोरेट संस्कृति के नाम पर फिल्म इंड्स्ट्री से बाहर किया जा रहा है.’
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2R9c4NU
Wednesday, January 23, 2019
फिल्म इंडस्ट्री को ग्लैमरस माफिया चला रहे हैं-पहलाज निहलानी
Trending news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment