प्रभास से जुड़ी इन दिनों कोई न कोई खबर सामने आ ही रही हैं. ‘बाहबुली’ के बाद प्रबास की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है. प्रभास बहुत जल्द ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है, जिसकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. एक ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर फिल्म के सेट से सामने आई है. ‘साहो’ के सेट से तस्वीर आई सामने प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ के सेट से एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर में प्रभास के अलावा बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को ट्विटर पर साउथ के सुपरस्टार एक्टर अरुण विजय ने शेयर किया है. इस तस्वीर में जैकी श्रॉफ बनियान में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. वो इन दिनों अपने हिस्से की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. 15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. श्रद्धा इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं, नील नितिन मुकेश इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2CHpPOz
Wednesday, January 23, 2019
Saaho: फिल्म के सेट से सामने आई एक और तस्वीर, जैकी श्रॉफ भी आए प्रभास के साथ नजर
Trending news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment